Baba Harbhajan Singh: एक सवाल है, क्या ऐसा कभी हो सकता है कि आप दुनिया में नहीं फिर भी अपनी ड्यूटी निभाते नियम से आते हैं. है ना हैरत करने वाली बात. इंडियन आर्मी (Indian Army) के शहीद सैनिक (Martyr Soldier) हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बारे में ये बात प्रचलित है कि शहादत (Martyrdom) के बाद भी आज भी वो रोज अपनी ड्यूटी (On Duty) निभाते हैं. इतना ही नहीं इंडियन आर्मी और आम लोगों में भी उनके प्रति इतनी आस्था है कि उनकी पूजा (Believe in Soldier Harbhajan Singh) भी की जाती है. यही वजह है कि इंडियन आर्मी के शहीद सैनिक हरभजन सिंह (Martyr Harbhajan Singh) अब बाबा हरभजन सिंह (Baba Harbhajan Singh) के नाम से जाने जाते हैं. बात यहीं खत्म नहीं होती है. भारतीय सेना (Bhartiye Sena) की उनमें इतनी आस्था और विश्वास है कि उन्हें बाकी सैनिकों की तरह वेतन, सेना के हिसाब से दो महीने की छुट्टी और हर सैनिक की तरह सेना की तरफ से उन्हें हर सुविधाएं दी जाती है.
Baba Harbhajan Singh, Baba Harbhajan Singh Hero of Nathula, Saint Indian Army Soldier, Sino Indian Border, Baba Harbhajan Singh Nathula Pass, Baba Harbhajan Singh Sikkim, Indian Army Soldier Aatma, Indian Army Saint, Baba Indian Army, Baba Harbhajan Singh Protection, Temple of Indian Soldier, Baba Harbhajan Singh Indian Army Soldier, बाबा हरभजन सिंह, संत हरभजन सिंह, भारतीय सेना, इंडियन आर्मी, oneIndia Plus,OneIndia,वनइंडिया प्लस,वनइंडिया न्यूज़
#BabaHarbhajanSingh #BabaHarbhajanSingh #HeroofNathula #SaintofIndianArmySoldier #SinoIndianBorder #BabaHarbhajanSinghNathulaPass #BabaHarbhajanSinghSikkim #IndianArmySoldierAatma #IndianArmySaint #BabaIndianArmy #BabaHarbhajanSinghProtection #TempleofIndianSoldier #BabaHarbhajanSinghIndianArmySoldier #OneIndiaPlus #वनइंडियाप्लस